देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। कई जिलाें में आपदा की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं संवेदनशील इलाकों पर भूस्खलन की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर के साथ ही नैनीताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में बारिश से कुछ राहत की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि 6 अगस्त तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Senior Citizen Policy: बुजुर्गों को लेकर धामी सरकार बना रही आवास नीति, कैबिनेट में लगेगी फाइनल मुहार

इधर, शुक्रवार को टिहरी के चंद्रबदनी में 59.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो राज्य में सर्वाधिक रही। ताकुला में 58, मसूरी में 43.5, झाझरा में 34, आशारोड़ी में 32 एमएम और पौड़ी गढ़वाल के परसुंडाखाल में 21.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 

इसे भी पढ़ें: MBPG कॉलेज को बनाया गया ISRO का नोडल केंद्र, इस दिन से होगी आउटरीच प्रोग्राम की शुरुआत, रजिस्ट्रेशन शुरू