Korba-Visakhapatnam Express catch fire: इस वक्त की बड़ी खबर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम से आई है। कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन (Visakhapatnam Railway Station) पर खड़ी थी इसी दौरान ट्रेन की चार बोगियां धूं-धूं कर जलने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत-बचाव कार्य शुरू हो गया। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
UK Riots: ब्रिटेन में भड़का दंगा, 3 बच्चियों की हत्या के बाद अप्रवासियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पिछले 13 साल का सबसे बड़ा दंगा- Southport riot
ट्रेन की तीन बोगियों समेत इसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा से चलकर आई कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन के टफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी। इसी दौरान B7 कोच में धुआं उठने लगा. इसे देखकर इस कोच में सवार यात्री शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। इतने में कोच से लपटें उठनें लगी। देखते ही देखते आग बढ़ते हुए B6 कोच को भी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि तीनों कोच से निकलने वाली आग की लपटें आसमान छूने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत टीम ने बड़ी मुश्किल से सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला है। इस घटना में किसी जन हानि की सूचना नहीं है, लेकिन तीनों कोच समेत इसमें रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:30 बजे पहुंची थी। यह ट्रेन 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होनी थी। इसी बीच ट्रेन के बी 7 कोच से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग पास के दूसरे कोच बी 6 तक पहुंच गई।
दमकल कर्मियों की सजगता से टल गया बड़ा हादसा
घटना के बाद एक्टिव हुए राहत दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया है। हालांकि आग पूरी तरह बुझने तक बी7, बी6 के अलावा एम1 कोच जलकर खाक हो चुके हैं। राहत टीम के मुताबिक दमकल कर्मियों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल कर्मियों ने यहां पहुंचते ही आग बुझाने के बजाय सबसे पहले आग को बढ़ने से रोकने की कोशिश की। वहीं जब आग को रोक लिया गया तो धीरे-धीरे आग को नियंत्रित किया गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें