Maharashtra Selfie Viral Video: यंग जेनरेशन सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो बनाने से नहीं चूक रहे हैं। हालांकि कई मामलों में ऐसे लोगों को अपनी जान भी गंवानी भी पड़ी है। कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र ( Maharashtra) के सतारा (Satara) से आया है। यहां युवती सेल्फी लेने के चक्कर में युवती 100 फीट नीचे घाट में जा गिरी। जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घंटों की मेहनत के बाद रस्सी की मदद से युवती को ऊपर लेकर आए। युवती को निजी अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना बोरणे घाट (borne ghat) की है।

BIG Breaking: कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में लगी आग, चार बोगियां जलकर खाक, राहत-बचाव कार्य शुरू, देखें वीडियो- Korba-Visakhapatnam Express

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवती को रस्सी के जरिए ऊपर लाया जा रहा है। युवती दर्द में बुरी तरह से चिल्ला रही है और बेहद ही परेशान नजर आ रही है।

अलकायदा ने सीएम नीतीश को बम से उड़ाने की धमकी दीः CMO के ऑफिशियल ई-मेल पर किया मैसेज, अलर्ट पर पटना पुलिस- CM Nitish Kumar Bomb Threat

जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुणे के कुछ लोग ठोसेघर झरना देखने गए थे, जहां बोरणे घाट में सेल्फी लेते समय नसरीन अमीर कुरैशी (21) नाम की लड़की 100 फीट गहरे घाट में गिर गई। होमगार्ड और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बचाने में सफलता मिली और उसे सातारा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। सातारा में ज्यादा बारिश की वजह से डीएम ने 2 से 4 अगस्त तक पर्यटन स्थलों और धबधबों को बंद रखने के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ उत्साही पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर यहां पहुंच रहे हैं।

Kangana Ranaut: फिर सुर्खियों में कंगना रनौत, राहुल गांधी की शेयर कर दी ऐसी तस्वीर कि मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर उड़ा गर्दा

रील के चक्कर में हुई थी इन्फ्लुएंसर मौत

बता दें कि हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां सेल्फी और रील्स बनाने के चलते लोगों की जान चले हगई है महाराष्ट्र के ही रायगढ़ जिले में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार की खाई में गिरने से मौत हो गई थी।आनवी रायगढ़ जिले में फेमस कुंभे झरने को देखने आई थी और इंस्ट्राग्राम रील की शूटिंग कर रही थी। इसी दौरान आनवी का पैर फिसल गया और 300 फुट गहरी खाई में गिर गई थी। आनवी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी और उनके इंस्टाग्राम में 2.80 लाख फॉलोअर्स थे।

Waqf Act: वक्फ एक्ट में बड़े संशोधन की तैयारी में मोदी सरकार, कल संसद में पेश हो सकता है बिल, जानिए क्यों इसे हिंदुओं की संपत्ति छीनने वाला अधिनियम कहा जाता है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H