शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में आज सुबह जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने इस मामले में नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीएम डॉ मोहन ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी खुद दी है।

उन्होंने X पर लिखा- सागर जिले के शाहपुर में आज सुबह जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की दुःखद मृत्यु से मन अत्यंत व्यथित है। सागर जिले अंतर्गत नगर परिषद शाहपुर में जर्जर मकानों को चिन्हित करते हुए नोटिस भी जारी किए गए थे किंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत नहीं कराया गया। इस लापरवाही में दोषी पाए गए नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रदेश भर में जर्जर भवनों को चिन्हित करके विधि सम्मत कार्यवाही की जाए, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति अब नहीं हो। कर्तव्य से लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Big Breaking: सीएम के काफिले में शामिल वाहन हुआ हादसे का शिकार,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m