Mangla Gauri Vrat Upay 2024 : सावन माह में मंगलवार के दिन ‘मंगला गौरी व्रत’ करना शुभ माना जाता है.ऐसी मान्यता है कि जिसकी भी कुंडली में मंगल दोष है और उसे वजह से उसकी शादी नहीं हो रही है या विलंब आ रहा है. ऐसे में आज किए गए उपायों से मंगल दोष दूर हो सकता है. इस व्रत के करने से शादीशुदा महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उनके जीवनसाथी की आयु लंबी होती है.

इसके साथ ही इस व्रत को करने से उनके दांपत्य जीवन में सुख और शांति भी बनी रहती है.अविवाहित लड़कियां मनपसंद सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती हैं. वहीं अगर विवाह में किसी प्रकार की कोई अड़चनआ रही हो, या वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा हो तो आज के दिन मंगला गौरी व्रत के पर कुछ विशेष उपाय किए जाए तो निश्चित ही विवाह मे आ रही बाधा से मुक्ति मिल जाती है और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल होता है.

मंगला गौरी व्रत के दिन करें ये उपाय (Mangla Gauri Vrat Upay 2024)

1. समय पर शादी ना होने का कारण कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर होना होता है. और मंगल को मजबूत बनाने और जल्दी विवाह होने के लिए मंगला गौरी व्रत के दिन किसी गरीब को मसूर की दाल और लाल रंग के कपड़े में देंना चाहिए

2. मंगल दोष दूर करने के लिए मंगला गौरी व्रत के दिन पूरे विधि विधान से मां मंगला गौरी,भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करें. और पूजा करते समय इस मंत्र का 21 बार जाप करे ‘ॐ गौरी शंकराय नमः’

3. जिस लड़की की शादी मैं अड़चन आ रहीं हो हो तो उसे मंगला गौरी व्रत का व्रत करना चाहिए साथ ही इस दिन मां पार्वती को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह के योग जल्दी बन जाते हैँ

आज के व्रत का शुभ मुहूर्त

  • आज 6 अगस्त को शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर ब्रह्म मुहूर्त का समय 4: 21 से लेकर 5:03 बजे तक रहेगा.
  • अभिजित मुहूर्त का समय दोपहर 12 बजे से 12:53 बजे तक रहेगा.