Karela Chips Recipe : करेला, जिसे अक्सर कड़वे स्वाद के लिए नापसंद किया जाता है, एक टेस्टी और हेल्दी स्नैक में बदला जा सकता है और वो है करेला चिप्स. जी हाँ, आपने सही सुना. पतले कटे हुए करेले के स्लाइस को मसालों में  मिलाकर तेल में तलने या बेक करने से बनते हैं ये कुरकुरे और चटपटे चिप्स. यह रेसिपी बनाने में आसान है और इसमें कम समय लगता है.

तीज के मौके पर उपवास के एक दिन पहले करू भात खाया जाता है जिसमें करेले की सब्जी अनिवार्य रूप से परोसी जाती है. ऐसे में इस बार आप अपने मेन्यू में करेले की सब्जी के साथ करेले का चिप्स भी add कर सकती हैं और ये चिप्स सभी को खूब पसंद भी आएगा. तो चलिए जानते हैं करेला चिप्स की रेसिपी.

सामग्री (Karela Chips Recipe)

  • करेले -2
  • हल्दी पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर-1/4 छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर-1/4 छोटा चम्मच
  • काला नमक-1/4 छोटा चम्मच
  • नमक-स्वादानुसार
  • तेल-2 बड़े चम्मच

विधि

  • सबसे पहले करेले को धोकर पतले स्लाइस में काट लें. अब एक बाउल में करेले के स्लाइस, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें. एक कड़ाही में तेल गरम करें.
  • तेल गरम होने पर, करेले के स्लाइस को थोड़े-थोड़े करके डालें और सुनहरा भूरा होने तक तलें. तले हुए करेले के चिप्स को एक प्लेट पर निकाल लें और अतिरिक्त तेल को सोखने के लिए टिश्यू पेपर रखें. गरमागरम या ठंडा परोसें.
  • आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार अन्य मसाले भी डाल सकते हैं, जैसे कि चाट मसाला, गरम मसाला या अमचूर पाउडर. आप करेले के चिप्स को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए उन्हें हरी चटनी या दही के साथ भी परोस सकते हैं.
  • करेले के चिप्स को एयर फ्रायर में भी बनाया जा सकता है. इसके लिए, 180 डिग्री सेल्सियस पर 10-12 मिनट के लिए करेले के स्लाइस को एयर फ्रायर में तल लें.बचे हुए करेले के चिप्स को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके 3-4 दिनों तक रखा जा सकता है.