Vedanta Q1 Earnings Update : धातु और खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 54% बढ़कर ₹5,095 करोड़ हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ ₹3,308 करोड़ था.

वेदांता ने आज यानी 6 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. समेकित राजस्व यानी कंपनी के परिचालन से होने वाली आय में सालाना आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई है.

पहली तिमाही में राजस्व ₹35,239 करोड़ रहा (Vedanta Q1 Earnings Update)

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में परिचालन से होने वाला राजस्व ₹35,239 करोड़ रहा. वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी एक साल पहले इसी तिमाही में राजस्व ₹33,342 करोड़ था.

वेदांता ने एक साल में दिया 74% रिटर्न

वेदांता का शेयर आज 0.18% बढ़कर ₹414 पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 74% का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में शेयर 46.29% चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 1.54 लाख करोड़ रुपये है.

स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड क्या होता है?

कंपनियों के नतीजे दो हिस्सों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड. स्टैंडअलोन में सिर्फ एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है. जबकि कंसोलिडेटेड या समेकित वित्तीय रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है.

अनिल अग्रवाल वेदांता के चेयरमैन और संस्थापक हैं

वेदांता जिंक, लेड, एल्युमीनियम और सिल्वर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इसके संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल को भारत का मेटल मैन कहा जाता है. इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील दुग्गल हैं.