रायपुर। रायपुर होलसेल होज़ियरी एंड रेडीमेड डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 6 से 8 अगस्त 2024 तक रामा वर्ल्ड, विधानसभा रोड में विशाल बी टू बी गारमेंट फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस फेयर में छत्तीसगढ़, रायपुर और अन्य राज्यों से बड़े-बड़े डीलर्स अपने स्टॉल्स लगा रहे हैं।

फेयर का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के मटेरियल के कपड़े होंगे, जिन्हें होलसेलर डीलर्स द्वारा रिटेलर्स को कम से कम मूल्य में देने का प्रयास किया गया है। एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह सलूजा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों के रिटेलर्स को रायपुर के होलसेल मार्केट की विशाल रेंज और विविधता से अवगत कराना है।

सलूजा ने बताया, “हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के रिटेलर्स को बताना है कि रायपुर का होलसेल मार्केट दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की तरह ही विस्तृत है। अब रिटेलर्स को दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जाने की आवश्यकता नहीं है। रायपुर में ही उनकी सारी आवश्यकताएं पूरी हो सकती हैं।”

फेयर में लगाए गए 300 से अधिक स्टाल्स

बता दें कि इस फेयर में 300 से अधिक स्टाल्स लगाए गए हैं और यह 2 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के व्यापार में वृद्धि की उम्मीद है। यह फेयर अपने आप में अनोखा है क्योंकि यह इतनी बड़ी मात्रा में होलसेल और रिटेल दोनों के लिए खुला है, जिससे सभी प्रकार के व्यापारियों को एक ही स्थान पर व्यापक विकल्प उपलब्ध होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक