Brainbees ESolutions IPO: यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड और फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ में निवेश का आज दूसरा दिन है। पहले दिन यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ को कुल 2.48 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 10.24 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) कैटेगरी में 2.27 गुना सब्सक्राइब किया गया।

वहीं, ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स के आईपीओ को पहले दिन 0.11 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 0.48 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 0.08 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशक कल यानी 8 अगस्त तक दोनों IPO के लिए बोली लगा सकते हैं। दोनों कंपनियों के शेयर 13 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। Read More – Ranvir Shorey को खल रही है Sana Makbul की जीत, कहा- कई लोग थे ट्रॉफी के ज्यादा हकदार …

  1. यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड इस इश्यू के जरिए कुल ₹276.57 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹276.57 करोड़ मूल्य के 25,608,512 नए शेयर जारी कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

निवेशक अधिकतम 1794 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹102-₹108 तय किया है। ऐसे में निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 138 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹108 के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इसके लिए ₹14,904 का निवेश करना होगा।

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1794 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹193,752 का निवेश करना होगा।

  1. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने इस इश्यू के जरिए कुल ₹4,193.73 करोड़ जुटाए हैं। इसके लिए कंपनी ₹1,666 करोड़ मूल्य के 35,827,957 नए शेयर जारी करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹2,527.73 करोड़ मूल्य के 54,359,733 शेयर बेच रहे हैं। Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

खुदरा निवेशक अधिकतम 416 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹440-₹465 तय किया है। ऐसे में निवेशक इस आईपीओ के लिए कम से कम 1 लॉट यानी 32 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹465 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,880 का निवेश करना होगा।

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 416 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,440 का निवेश करना होगा।