कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज ग्वालियर जाएंगे। जहां वे भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई (NSUI) छात्र नेताओं से मुलाकात करेंगे। बुधवार रात भूख हड़ताल पर बैठे 6 में से 4 छात्र नेताओं की तबीयत बिगड़ गई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पीसीसी चीफ ने मुलाकात करने की बात कही थी। वहीं जीतू पटवारी भूख हड़ताल जारी रखे 2 छात्र नेताओं की हिम्मत भी बंधाएंगे।
बुधवार देर रात तबियत बिगड़ने वाले छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र नेताओं ने प्रशासन द्वारा जबरन दबाब डालते हुए हड़ताल खत्म करने का आरोप लगाया है। ऐसे में अब कांग्रेस के सीनियर लीडर भी प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा का कहना है कि भाजपा की सरकार में छात्रों के साथ भी सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। एनएसयूआई के हड़ताल छात्र नेता छात्रों के भविष्य को देखते हुए फर्जी कॉलेज पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भूख हड़ताल पर बैठे NSUI नेता की बिगड़ी तबीयत, बेहोश होने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर
गौरतलब है कि एनएसयूआई ने जीवाजी विश्वविद्यालय सम्बद्धता फर्जीवाड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय से सांठगांठ कर फर्जी कॉलेज संचालित किया जा रहे हैं, जिनके खिलाफ निरीक्षण समिति कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में कई ज्ञापन और प्रदर्शन के बाद भी विश्वविद्यालय ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। ऐसे में अब भूख हड़ताल के जरिए वह फर्जी कॉलेजो को बंद कराने के साथ उन पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में NSUI की भूख हड़ताल: संबद्धता फर्जीवाड़े के खिलाफ खोला मोर्चा, यूनिवर्सिटी पर लगाए ये आरोप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक