Paris Olympics 2024 August 9 Schedule:भारतीय रेसलर अमन सहरावत से आज मेडल की उम्मीद है. उनका सफर शानदार रहा है. अमन ने नेशनल ट्रायल्स में दिग्गज पहलवान रवि दहिया को हराया था. भारत ने इस बार अब तक 5 मेडल जीते हैं, जिनमें 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल है.
Paris Olympics 2024 August 9 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. अब तक 13 दिनों का खेल खत्म हो चुका है. 13वें दिन भारत ने 2 मेडल जीते. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में सिल्वर जबकि हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज दिलाया. अब बारी 14वें दिन यानी 9 अगस्त की है. आज भारतीय एथलीट 4 इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं. आज अमन सहरावत के पास रेसलिंग में मेडल जीतने का मौका है.
अमन सहरावत से मेडल की उम्मीद क्यों है?
अमन सहरावत से मेडल की उम्मीद इसलिए है, क्योंकि उन्होंने अब तक बढ़िया खेल दिखाया है. उन्होंने अपने शुरुआती राउंड के मुकाबलों में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में अमन को जापान के हिगुची के हाथों केवल 1 मिनट 14 सेकंड में 10-0 से का सामना करना पड़ा. अब उनके पास ब्रॉन्ज जीतने का मौका है. आज वे रात 9.45 बजे से ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज से भिड़ेंगे.
अमन सहरावत के अलावा आज रिले टीम एक्शन में होंगी.
14वें दिन की दिन की शुरुआत एथलेटिक्स से होगी. भारत की महिला और पुरुष टीम में 4×400 मीटर रिले के राउंड वन में दौड़ेंगे. वहीं गोल्फ में भारतीय गोल्फर्स अदिति अशोक और दीक्षा डागर तीसरे राउंड के लिए उतरेंगी. ये मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा.
आज का कार्यक्रम
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत राउंड-3, दोपहर 12.30 बजे दीक्षा डागर, अदिति अशोक
एथलेटिक्स
महिला 4 गुणा 400 मीटर रिले राउंड-1, दोपहर 2:10 बजे ज्योतिका, किरण, पूवम्मा राजू, सुभा वेंकटेशन
पुरुष 4 गुणा 400 मीटर रिले, राउंड-1, दोपहर 2:35 बजे मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल, संतोष कुमार, रमेश राजेश
कुश्ती
पुरुष 57 किलोग्राम भारवर्ग, रेपचेज, दोपहर 2:30 बजे, अमन सेहरावत
पुरुष 57 किलोग्राम भारवर्ग, ब्रॉन्ज मेडल मैच, रात 9:45 बजे, अमन सेहरावत (अगर क्वालिफाई कर पाए तो)