अंकित तिवारी, रायसेन(बरेली)। मध्य प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला रायसेन जिले से सामने आया है। जहां तीन बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए।
घटना बरेली के पास पिपरिया मार्ग पर ग्राम बागपिपरिया के पास की है। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक पिपरिया से सिलवानी जा रहे थे और एक ही बाइक पर सवार थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान अशोक मालवीय (32), निवासी पिपरिया के रूप में हुई है। उनके साथ बाइक पर सवार भाईराम मालवीय और दीपक बाघरे (28) घायल हो गए। घायल भाईराम मालवीय और मृतक अशोक मालवीय पिता-पुत्र थे।
सूचना मिलने पर बरेली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों और मृतक के शव को बरेली सिविल अस्पताल भेजा। ट्रक (क्रमांक MP13 ZJ 7226) और बाइक (क्रमांक MP05 MV 5172) की टक्कर के बाद बरेली पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक