दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। आज विश्व आदिवासी दिवस पर जहां पूरा देश विश्व आदिवासी दिवस मना रहा हैं, तो वहीं मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी में छुट्टी निरस्त को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक ने बस स्टैंड में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच से भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उनकी नीतियों पर सवाल उठाया है। 

CM मोहन ने महिला सरपंचों से मांग लिया ये वचन… एक सुर में किया वादा!

बता दें कि ओमकार सिंह मरकाम आदिवासी समाज से कांग्रेस के बड़े नेता हैं।  जिन्होंने डिंडोरी में विश्व आदिवासी दिवस के दिन भाजपा सरकार की आदिवासी समाज के लिए बनी नीतियों पर सवाल उठाया है। वहीं जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में बनने वाले बांध को लेकर भी विधायक ओमकार सिंह ने कहा कि बिना ग्राम सभा की सहमति के कैसे बांध बनाया जा सकता है।

बांग्ला देश में हिदुओं पर अत्याचार से भड़के धीरेंद्र शास्त्रीः केंद्र सरकार से पीड़ितों को तत्काल शरण देने की मांग की

कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी निरस्त करके आदिवासियों का अपमान किया है। जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि आदिवासी जिलों में सरकार आदिवासियों के साथ लगातार अन्याय कर रही रही हैं। इसके लिए हम लोग संवैधानिक प्रक्रिया के साथ धरना देंगे आंदोलन करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m