रायपुर. कांग्रेस विधानसबा चुनाव नतीजे के 40 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अब तक मुख्यमंत्री चेहरा स्पष्ट नहीं कर सकी है.
लेकिन इस पद के संभावित चेहरे और उनके समर्थक सोशल मीडिया में अपने नेता को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे अच्छा बताने और उनके तारिफों से उसकी छवि उभारने की पूरी कोशिश में जुटे हुए है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी एक हंसती हुई फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि
‘ जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आऊंगा. आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है. जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा. आलाकमान ने मुझे बहुमत लाने की जिम्मेदारी थी, अब आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा’.
जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आऊंगा. आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है. जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा. आलाकमान ने मुझे बहुमत लाने की जिम्मेदारी थी, अब आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा. pic.twitter.com/eZjN7vA2TM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 14, 2018
उनके समर्थकों ने ऐसे दिया भूपेश को अपना समर्थन
विधायक दल का नेता विधायक ही चुनते तो ज़्यादा उचित होता ख़ैर एक छत्तीसगढ़िया होने के नाते अगर मेरा मत लिया जाए तो मैंने आपको @Bhupesh_Baghel अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था लेकिन चुनाव के बाद का माहौल ही कुछ और होता है।मेरी शुभकामनाएँ आपको 🤞🏿🤞🏿
— Anurag verma (@AVAS0105) December 14, 2018
जोहार छत्तीसगढ़।
बधाई हो महोदय जी आप किसान पुत्र के साथ आप माटी पुत्र घलो हव हमर आशा अउ विश्वास हवय की आप ल जरूर cm के दायित्व मिलहि अउ आप जैसे छत्तीसगढ़िया नेता ल मोर सादर प्रणाम हे अउ बधाई हे।
आप ल ही हम cm देखना चाहत हवन बाकी आलाकमान के फैसला का आवत हवय इन्तिज़ार करत हवन.
— छत्तीसगढिया Sonu kumar verma (@Sonukum82436679) December 14, 2018