रायपुर. प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के घर हुई बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर रायशुमारी के बाद नाम तय हो चुका है. तय नाम की घोषणा शाम 5 बजे रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सीएम पद के दावेदारों के साथ करेंगे.
गौरतलब हे कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम तय होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर उहापोह बना हुआ है. माना जा रहा है मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की संख्या अधिक होने की वजह से नाम घोषित करने से असंतोष की लहर उठने की आशंका है, जिसकी वजह से नापतौल कर काम किया जा रहा है. बहरहाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में संशय दूर हो चुका है, अब रायपुर में मुख्यमंत्री पद के तमाम दावेदार अपने समर्थकों से चर्चा कर स्थिति से अवगत कराया जाएगा, फिर नाम की घोषणा की जाएगी.
राहुल गांधी के घर हुई बैठक में पीएल पुनिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरण दास महंत समेत कुछ वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. राहुल के घर से निकलकर सभी नेता 9 सफदरजंग स्थित मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पहुंचे.