Nityanand Rai On Madrasa policy: बीजेपी (BJP) ने बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मदरसा नीति का समर्थन किया है। इसे लेकर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीनों पर 21 मदरसे बनवाने का ऐलान पर अपनी पार्टी की बात रखी। राय ने कहा है कि ये मोदी सरकार की नीति है। मोदीजी की अगुवाई वाली सरकार की नीति यही है कि वक्फ की संपत्ति का लाभ महिलाओं और बच्चों तक पहुंचे।
गृह राज्यमंत्री ने आगे कहा कि ऐसा अब तक होता नहीं था और नीतीश कुमार जो निर्णय लिए होंगे, वह मोदी सरकार की इस नीति के आसपास ही होगा। नित्यानंद राय ने वक्फ बिल का भी जिक्र किया और कहा कि अभी तो इसे विचार और सुझाव के लिए जेपीसी को भेजा गया है। मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है।
बता दें कि देश में वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन पर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और इंडिया अलायंस के बीच छिड़ी तकरार के बीच बिहार में नीतीश कुमार अगुवाई वाली सरकार ने 13 अगस्त 2024 को वक्फ बोर्ड की जमीन पर 21 मदरसे बनवाने का ऐलान किया है।
बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसे बनवाने का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि ये निर्णय बिहार राज्य मदरसा शिक्षा योजना का हिस्सा है। इस योजना का उद्देश्य मदरसा शिक्षा प्रणाली और बुनियादी ढांचे में सुधार है। नीतीश सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी इस मदरसा नीति के सपोर्ट में आ गई है।
वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी सरकार के इस निर्णय को अल्पसंख्यकों के उत्थान की दिशा में प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के अलावा सरकारी जमीनों पर भी मदरसे बनाए जाएंगे। अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। अशोक चौधरी ने इसे अच्छा निर्णय बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा के हिसाब से उनको फायदा होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें