Army Captain Martyr in Doda: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से आई है। जम्मू-कश्मीर (J-K) के डोडा जिले में बुधवार (14 अगस्त) को आतंकियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना (Indian Army) के एक कैप्टन शहीद (army captain martyr) हो गए हैं, जबकि चार आतंकवादियों के मारे जाने की भी आशंका है। इंडियन आर्मी ने कैप्टन के शहीद होने की पुष्टि की है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है।


ये कट्टरपंथी सोच देश के ले डूबेगा! ट्रेन के बोगियों में रास्ते पर बैठकर नमाज पढ़ रहे लोगों को टीटीई ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, कहा- अपनी सोच बदलिए- TTE Viral Video

बता दें भारत कल (15 अगस्त) को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी कायराना करतूत करने के लिए घात लगाए हुए हैं। इसी का नतीजा है कि राजधानी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में हाई अलर्ट है।

Anjum Khan: ‘नबी की शान में गुस्ताखी…’, क्रिकेटर शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने BJP नेता नाजिया के खिलाफ मुस्लिमों को उकसाया, मचा बवाल तो लोग बोले- मोहतरमा का ‘इस्लाम प्रेम’ जागा- Shivam Dube

अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप और डोडा जिले के असर के बॉर्डर के जंगलों में छिपे हैं, जिसके बाद वाहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार शाम 7:00 और 8:00 बजे के बीच सुरक्षाबल उसे कमरे में पहुंचे, जहां यह आतंकी आराम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने हथियार और गोला बारूद वहां पर रखा हुआ था। इसके अलावा वे अपने पास में ही हथियार भी रखकर सोए हुए थे। जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। क्षाबलों से अपने आप को घिरते देख आतंकवादियों को तुरंत ही वह जगह खाली करनी पड़ी। दहशतगर्द हड़बड़ाहट में अपनी एक M4 कार्बाइन और कुछ गोला-बारूद वहीं छोड़कर भाग गए। इसी दौरान सेना के कैप्टन शहीद हो गए।

Ram Rahim & Asaram Bapu: राम रहीम 10वीं बार आया जेल से बाहर, आसाराम बापू भी पैरोल पर बाहर, आखिर इन बलात्कारी-रेपिस्ट पर इतना मेहरबान क्यों है सरकार? आइए खोजते हैं इस सवाल का जवाब

ताबड़तोड़ हमलों से दहल रहा जम्मू-कश्मीर

बता दें कि डोडा जिले में पिछले महीने सेना और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित 5 जवानों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

प्राइवेट पार्ट को 50 बार चाकू से गोद डालाः बिहार में कोलकाता जैसी क्रूरता, दलित नाबालिग की रेप के बाद हत्या- Muzaffarpur Dalit Minor Rape-Murder Case

कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर किया था हमला

वहीं कठुआ जिले में 8 जुलाई को आतंकियों ने घात लगाकर सेना के दो ट्रकों पर हमला किया था, जिसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। दोपहर के 3.30 बजे थे और कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में दो ट्रकों में सेना के करीब 12 जवान जा रहे थे।

रक्षा मंत्री की बैठक के दौरान हुआ बड़ा हमला

वहीं, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के जरिए सेना पर किए जा रहे हमलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (14 अगस्त) को बैठक की। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल हुए। इसके अलावा डीजीएमओ और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बताया गया है कि बैठक में आतंकियों से निपटने पर प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा की गई है।

बाहुबली अनंत सिंह को बड़ी राहत: AK-47 और बुलेट प्रूफ जैकेट मामले में हाई कोर्ट ने किया बरी, कल जेल से आएंगे बाहर- Anant Singh

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H