PM Modi On Kolkata Rape-Murder Case: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (India 78th Independence Day) मना रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) पर तिरंगा झंडा फहरा दिया है। यह 11वीं बार है, जब प्रधानमंत्री लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराया। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में कोलकाता में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर कांड मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की। कोलकाता रेप-मर्डर पर चिंता व्यक्त करते हुए ऐसे राक्षसों को फांसी देने की वकालत की। वहीं सेना और स्पेस सेक्टर में महिलाओं की बढ़ रही सहभागिता का भी बखान किया।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स को होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ चिंता की बातें भी हैं. मैं यहां से अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं। एक समाज के नाते हमें ये सोचना होगा कि हमारी माता, बहनों और बेटियों के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं। उसके प्रति लोगों का आक्रोश है। राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो, राक्षसी काम करने वाले लोगों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो। समाज में विश्वास पैसा करने के लिए ये जरूरी है।

ये कट्टरपंथी सोच देश के ले डूबेगा! ट्रेन के बोगियों में रास्ते पर बैठकर नमाज पढ़ रहे लोगों को टीटीई ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, कहा- अपनी सोच बदलिए- TTE Viral Video

पीएम मोदी ने आगे कहा कि महिलाओं पर अत्याचार की जब घटनाएं होती हैं तो उसकी बहुत ज्यादा चर्चा होती है। मगर जब ऐसा करने वाले राक्षसी व्यक्ति को सजा होती है तो इसकी खबर कोने में नजर आती है। इस पर चर्चा नहीं होती है। अब समय की मांग है कि ऐसा करने वाले दोषियों की भी व्यापक चर्चा हो ताकि ऐसा पाप करने वालों को भी डर हो कि उन्हें फांसी पर लटकना पड़ेगा। मुझे लगता है कि ये डर पैदा करना जरूरी है।

भारत के सामने मोहम्मद मुइज्जू ‘नतमस्तक’: मालदीव ने भारत को सौंपे 28 द्वीप, खुद किया ऐलान, PM मोदी का जताया आभार तो चीन को लगी मिर्ची- Mohamed Muizzu

 सेना, नौसेना, वायुसेना और स्पेस सेक्टर में दिख रहा महिलाओं का दम-खम- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि महिला आधारित विकास के मॉडल पर काम किया गया है। इनोवेशन से लेकर आंत्नप्रन्योरशिप समेत हर सेक्टर में महिलाओं के कदम बढ़ते जा रहे हैं। महिलाएं सिर्फ भागीदारी नहीं बढ़ा रही हैं, बल्कि नेतृत्व कर रही हैं। हमारी सेना, नौसेना, वायुसेना और स्पेस सेक्टर में महिलाओं का दम-खम देखा जा रहा है।

India 78th Independence Day LIVE: लाल किले से PM Modi बोले- ‘ब्लूप्रिंट’ तैयार है, बस….’, क्या फिर कुछ बड़ा करने जा रही है मोदी सरकार

सरकार का अभाव-प्रभाव ना हो: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लाल किले से कहा,’मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो। जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो।

युवाओं के लिए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

पीएम मोदी ने लाल किले से बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि मेडिकल क्षेत्र में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी।

Ram Rahim & Asaram Bapu: राम रहीम 10वीं बार आया जेल से बाहर, आसाराम बापू भी पैरोल पर बाहर, आखिर इन बलात्कारी-रेपिस्ट पर इतना मेहरबान क्यों है सरकार? आइए खोजते हैं इस सवाल का जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H