हेमंत शर्मा, इंदौर। इस बार 71 साल बाद ऐसा दुर्लभ योग बना जब सावन की शुरुआत सोमवार से हुई और अंतिम दिन भी सोमवार को पड़ा। इस विशेष योग के महत्व को समझते हुए, आज 19 अगस्त को उज्जैन में बाबा महाकाल की चौथी शाही सवारी निकाली जाएगी। इस सवारी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शामिल होने की संभावना है, और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इसमें शमिल होंगे।

आज सुबह 4:00 बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बाबा को राखी भी अर्पित की गई। कालों के काल महाकाल स्वयं है इसलिए भद्रा का प्रभाव बाबा महाकाल पर नहीं होता है इसलिए उन्हें राखी अर्पित की जा सकती है भक्तों ने बाबा महाकाल को राखी अर्पित कर महाकाल का आशीर्वाद लिया इस शाही सवारी के दौरान, मंदिर के पंडितों और पुजारी परिवार द्वारा भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग भी लगाया गया। इस आयोजन ने श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और भक्ति का संचार किया है, जो इस अनूठे योग और भद्रक काल के समय में बाबा महाकाल की महिमा को और भी बढ़ा देता है। जानकारी आशीष पुजारी, महाकाल मंदिर उज्जैन ने दी।

Mahakal Sawari 2024: सावन के आखिरी सोमवार को पालकी में सवार होकर भ्रमण पर निकलेंगे महाकाल,

MP में तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयारः 20 अगस्त से 5 सितंबर तक के लिए ट्रांसफर से बैन हटेगा,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m