कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से देश भर में डॉक्टर्स के अंदर आक्रोश है। वह अपनी सुरक्षा की मांग के लिए लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज रक्षाबंधन के मौके पर ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर ने एक दूसरे को ब्लैक रिबन रक्षा सूत्र के रूप में बांधा और एक दूसरे की रक्षा करने का वचन दिया।

चीकू से भरा ट्रक पलटा: पटलते ही लोगों में मच गई लूटने की होड़, थैले और बोरे में भरकर ले जाते दिखे लोग

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए हैं, लेकिन वह महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात करने वाले आरोपियों को सख्त सजा के साथ देश में डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने अपनी ड्यूटी के दौरान रक्षाबंधन का पर्व मनाया और ब्लैक रिविन के जरिए अपना आक्रोश जाहिर किया।

इसके साथ ही उस रिबिन को एक दूसरे की कलाई पर बांधकर रक्षा करने का वचन दिया है। जूनियर डॉक्टर का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह इस तरह के सांकेतिक प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m