Orient Technologies Limited : आईटी सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आज खुल गया है. निवेशक इसके शेयरों के लिए 23 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं. 28 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के जरिए 214.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 120 करोड़ रुपये के 5,825,243 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 94.76 करोड़ रुपये के 4,600,000 शेयर बेच रहे हैं. 28 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.
कितना कम से कम और अधिकतम पैसा लगाया जा सकता है?
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 195 रुपये से लेकर 206 रुपये तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 72 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 206 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,832 का निवेश करना होगा.
वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 936 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹1,92,816 का निवेश करना होगा.
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.
ग्रे मार्केट में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का प्रीमियम 14.56% है
लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 14.56% यानी ₹30 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच चुका है. ऐसे में ₹206 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹236 पर हो सकती है. हालांकि, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक