देवरिया. यूपी के देवरिया जिले में बुधवार को भारत बंद को लेकर एस-एसटी संगठनों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी भड़क गए. उग्र होते आंदोलनकारियों को रोकने के लिए देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने मोर्चा संभाला. एसपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए डिवाइडर से छलांग लगाते हुए हाथ में डंडा लिए सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि बुधवार को भारत बंद के दौरान देवरिया जिले में भारी संख्या में लोग प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे थे. इनमें से कुछ लोग प्रदर्शन के बीच माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. जब इसकी जानकारी एसपी संकल्प शर्मा को हुई तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और खुद ही मोर्चा संभाला. प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए सड़क के बीच में बने डिवाइडर से एसपी संकल्प शर्मा ने छंलाग लगा दी और हाथ में डंडा लेकर उनकी तरफ दौड़ गए.
जब प्रदर्शनकारियों ने देखा कि एसपी संकल्प शर्मा तेजी से दौड़ते हुए उनकी तरफ आ रहे हैं तो उनके बीच हड़कंप मच गया और सभी लोग वहां से भागने लगे. इन प्रदर्शनकारियों के पीछे पुलिस दौड़ रही थी. खास बात ये रही कि SP संकल्प शर्मा अपने ही मातहतों से काफी तेज दौड़ रहे थे. उनको कोई भी पुलिस का जवान पकड़ नहीं पाया. इस तरह एसपी संकल्प शर्मा की सतकर्ता की वजह से देवरिया में बवाल होते-होते बच गया.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक