लखनऊ. योगी सरकार के खिलाफ रालोद अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री जयंत चौधरी ने बयान दिया है. उन्होंने योगी सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण विरोधी कानून में संशोधन का विरोध किया है. हालांकि, इससे पहले जयंत चौधरी ने कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाने वाले फैसले का भी पुरजोर विरोध किया था.
बता दें कि जयंत चौधरी ने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उनसे धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- नीति निर्माता के तौर पर हमें यह समझना चाहिए कि हर नीति का गलत असर हो सकता है. हमारा इरादा अच्छा हो लेकिन अगर यह प्रभावी नहीं हो तो काम बेकार है. आप जो कह रहे हैं वह वास्तव में चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में फिर से बीजेपी के अंदर उठापटक! RSS ने अचानक CM योगी को किया तलब
इस दौरान जयंत चौधरी से य़े भी पूछा गया कि इस कानून के तहत अंतरधार्मिक विवाह के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं ऐसी नीति के पक्ष में नहीं हूं. हम सभी को अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता है. हमें किसी भी धर्म का पालन न करने की भी स्वतंत्रता है. इसलिए, मुझे लगता है कि हमें लोगों को अधिक स्वतंत्रता देनी चाहिए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक