Dinesh Karthik : दिनेश कार्तिक ने सरेआम माफी मांगी है. डीके को अपनी एक बड़ी गलती का एहसास हुआ है. ये मामला एमएस धोनी से जुड़ा है. उन्हें डीके ने भारत की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी थी. जानिए पूरा मामला…

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी एक बड़ी भूल को लेकर सरेआम माफी मांगी है. यह मामला पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से जुड़ा है. धोनी ने हाल में भारत की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी थी, इस दौरान वो एक ऐसी गलती कर गए जो फैंस को पसंद नहीं आई. जब दिनेश कार्तिक को खुद इस गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने बिना कोई संकोच किए माफी मांगी और बताया कि आखिर कैसे उनसे यह गलती हुई.

धोनी को शामिल नहीं किया था

दरअसल, दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में भारत के लगभग सभी दिग्गजों को जगह थी, जिसमें सचिन, सहवाग, अनिल कुंबले और विराट कोहली से लेकर हरभजन सिंह तक सभी के नाम थे, लेकिन अगर कोई नाम गायब था तो वो एमएस धोनी हैं. ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में धोनी को शामिल करने से दिनेश कार्तिक कैसे चूक गए, इसका कारण भी उन्होंने बताया है.

गलती का एहसास हुआ

दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज शामिल हैं. वे विकेटकीपर को जगह देना भूल गए थे. इसे लेकर फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया. अब दिनेश कार्तिक ने खुद माना कि धोनी जैसे दिग्गज को बाहर रखना बड़ी भूल है.

‘यह एक ब्लंडर है. बहुत बड़ी गलती है’

दिनेश कार्तिक ने कहा- भाई लोग बड़ी गलती हो गई. जब एपिसोड बाहर आ गया, तब मुझे इसका एहसास हुआ. जब मैंने इस इलेवन का चयन किया था तो उस वक्त कई सारी चीजें हो रही थीं. मैं विकेटकीपर का चयन करना ही भूल गया. राहुल द्रविड़ का चयन मैंने किया था तो सबको लगा कि मैं पार्ट-टाइम विकेटकीपर के साथ जा रहा हूं, हालांकि मैंने विकेटकीपर के तौर पर राहुल द्रविड़ का चयन किया ही नहीं था. मैं अपनी टीम में विकेटकीपर को रखना ही भूल गया. यह एक ब्लंडर है. बहुत बड़ी गलती है.’

MS Dhoni मेरे कप्तान- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने कहा ‘मैं आपको स्पष्ट रूप से बता दूं. थाला धोनी किसी भी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा होंगे. ना केवल भारत बल्कि वो अब तक के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं. अगर मुझे एक चेंज अपनी टीम में करना हो तो धोनी सातवें नंबर पर विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे, वो किसी भी इंडियन टीम के कप्तान होंगे.’

DK द्वारा चुनी गई ऑल टाइम बेस्ट भारतीय प्लेइंग इलेवन

वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान, हरभजन सिंह (12वां खिलाड़ी).