KL Rahul Retirement Viral Post : सोशल मीडिया पर केएल राहुल की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह से फेक है. राहुल ने रिटायरमेंट नहीं लिया है.
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसकी वजह है एक वायरल पोस्ट, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. यह पोस्ट इसलिए वायरल है, क्योंकि खुद राहुल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से मैच कर रही है.
दरअसल, केएल राहुल ने एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें कुछ बताना है. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर एक और स्टोरी शेयर होने लग गई, जिसमें दावा किया गया है कि राहुल ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ये खबर सुनते ही सब हैरान हैं. हालांकि ये खबर झूठी है और राहुल की तरफ से इस तरह का कोई भी ऐलान नहीं किया गया है.
केएल राहुल ने हकीकत में जो स्टोरी शेयर की थी, उसमें लिखा था कि उन्हें किसी चीज की जानकारी देनी है, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा. दूसरी स्टोरी में राहुल ने अपनी सास माना की तस्वीर लगाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
केएल राहुल का इंटरनेशनल करियर कैसा है?
केएल राहुल की उम्र अभी 32 साल है. वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. वो अब तक 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी 20 मुकाबले मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में राहुल ने 2863, वनडे में 2851 जबकि टी20 में 2265 रन किए हैं. टेस्ट में उन्होंने 8, वनडे में 7 जबकि टी20 में 2 शतक जमा चुके हैं.
IPL में कैसा है केएल राहुल का रिकॉर्ड?
केएल राहुल ने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो 132 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 134 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन किए हैं. राहुल 4 शतक और 37 फिफ्टी भी ठोक चुके हैं. पिछले तीन सीजन से वो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक