कोरिया। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ और अध्यक्ष लालमुनि यादव की कुर्सी चली ही गई. शिवपुर चरचा में कुल 15 पार्षद हैं, जिसमें से 8 कांग्रेस के पार्षद हैं लेकिन फिर भी लालमुनि यादव के पक्ष में केवल 3 वोट और 12 विरोध में वोट पड़े. इस तरह कांग्रेस के अध्यक्ष लालमुनि यादव की हाथ से कुर्सी चली गई.

नगर पालिका शिवपुर चरचा में आज 23 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग हुई. वोटिंग 1.20 बजे से शुरू हुई, सभी 15 पार्षदों ने अपने मतों का प्रयोग किया, जिसमें कांग्रेस के 8 बीजेपी के 5 और निर्दलीय 2 पार्षद हैं. वहीं 2 बजे से मतगणना शुरू हुई. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में केवल 3 वोट ही पड़े. इस तरह से अध्यक्ष लालमुनि यादव को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी.

कौन होगा नया अध्यक्ष

अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब नगर पालिका का अध्यक्ष कौन होगा. इसपर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि जो अभी हलचल चल रही है उसमें सबसे आगे नाम वार्ड नंबर 7 के पार्षद अरुण जायसवाल का है. अब देखें वाली बात है भाजपा किसे अध्यक्ष पद पर बैठाती है.