पटियाला। बड़ी मेहनत के बाद बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह उर्फ रोमी आखिर पंजाब पुलिस के शिकंजे में आ गया अब पंजाब पुलिस के शिकंजे में है। पुलिस इसकी लंबे समय से तहकीकात कर रहे थे।
आपको बता दे की कई साल से पुलिस इसकी तलाश में थी। 27 नवंबर, 2016 को सुबह नौ बजे नाभा जेल ब्रेक कांड को अंजाम देने के लिए गैंग को पैसे, हथियार व जेल में प्रवेश के लिए नकली पहचानपत्र उपलब्ध करवाए थे। उसने जेल से भागे आरोपितों को छिपने के सुरक्षित ठिकाना भी उपलब्ध करवाया था।
रोमी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के संपर्क में था। इसके साथ ही रोमी शेरा खुब्बन व विक्की गोंडर गैंग का मुख्य सदस्य था। वह उनके लिए लगातार काफी समय तक काम करता रहा है और कई बड़ी वारदात को अंजाम भी दिया है।
- एक ही परिवार के चार लोगों की बहुचर्चित हत्या का मामलाः ट्रायल कोर्ट में सुनवाई पूरी, जेल में बंद 32 आरोपियों में एक सरपंच भी, एक अब भी फरार, गंभीर धाराओं में चलेगा मुकदमा
- सर्दी का सितम जारीः जनवरी के 6 दिन में तीन मौत, हार्ट अटैक के 110 मरीज भर्ती, डॉक्टर ने दी ये सलाह
- मंडी में भूखंड आवंटन के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली: लेनदेन की बातचीत का ऑडियो वायरल, दो दलालों पर FIR दर्ज
- ‘बीजेपी ने मुझे फिर सीएम आवास से निकलवाया…,’ दिल्ली CM आतिशी का सनसनीखेज दावा, केंद्र पर लगा डाले कई आरोप
- पंजाब में ठंड का कहर जारी, स्कूल के समय में बदलाव करने की अपील