रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज अंतिम दिन है. तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शाह सुबह 10.30 बजे रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. दोपहर 1.30 बजे वे सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे अमित शाह नवा रायपुर अटल नगर जाएंगे. वहां वे “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पीपल फॉर पिपल कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह स्मार्ट सिटी के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम साय सुबह 9 बजे मेफेयर रिसोर्ट पहुंचेंगे. जहां वे गृह मंत्री अमित शाह के साथ NCB रायपुर ऑफिस के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे, जिसकी अध्यक्षता अमित शाह करेंगे. दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री साय “एक पेड़ मां के नाम” के तहत आयोजित पीपल फॉर पिपल कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही स्मार्ट सिटी के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यकम में भी शामिल होंगे. उसके बाद शाम 4 बजे मुख्यमंत्री रायपुर एयरपोर्ट जाएंगे और 4.15 पर अपने निवास लौटेंगे.

केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल छत्तीसगढ़ दौरे पर

केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया, जिसके दौरान वे रायपुर पहुंचे. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. मुरलीधर मोहोल मेफेयर रिसोर्ट में सहकारिता विभाग की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक के बाद, शाम 5:00 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री मुंबई के लिए रवाना होंगे.

बीएबीएड और बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने बीएबीएड और बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए. दोनों कोर्स में प्रवेश के लिए 9 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी. 28 जून को मॉडल उत्तर जारी कर दावा-आपत्ति मंगाई गई थी. प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया. जिसके बाद अंतिम उत्तर के साथ परीक्षा परिणाम जारी किया गया. सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक की लिस्ट भी जारी की गई है.

रायपुर में आज

सत्संग

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा एक निःशुल्क सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बैंगलोर आश्रम से आये सुखी भैय्या मुख्य वक्ता होंगे. यह सत्संग ज्ञान क्षेत्र, कमल विहार में शाम 6 बजे से शुरू होगा.

तीज महोत्सव

छत्तीसगढ़ विप्र महिला समाज रायपुर द्वारा तीज मिलन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम विप्र भवन, बजरंग नगर में अपरान्ह 3 बजे से शुरू होगा.