लखनऊ. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास में मुलाकात की. रिंकू सिंह की पहचान धुआंधार बल्लेबाजी और बाउंड्री के पार छक्के मारने को लेकर है. रिंकू सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में वे मेरठ मोविक्स के कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने अपना पहला मैच काशी रुद्र के खिलाफ जीतकर शानदार शुरुआत की थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान रिंकू सिंह को उनके बल्ले पर ऑटोग्राफ भी मिला, जिसे रिंकू ने सोशल मीडिया पर साझा किया और इस अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया. यह मुलाकात रिंकू के लिए एक गर्वपूर्ण पल रही, खासकर जब उनकी टीम ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें – UP में SC-ST आयोग की लिस्ट में फंसा पेंच, हो रहा विचार, जानिए आखिर क्या चीज बना रोड़ा
बता दें कि रिंकू सिंह ने 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने एक ही ओवर में पांच छक्के मारकर टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि वे इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज हो गए हैं और नई नीलामी का हिस्सा बनेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक