Premier Energies Limited IPO : प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आज खुल गया है. निवेशक इस आईपीओ के लिए 29 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं. 3 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.

प्रीमियर एनर्जीज इस इश्यू के जरिए कुल ₹2,830.40 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹1,291.40 करोड़ मूल्य के 28,697,777 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹1,539 करोड़ मूल्य के 34,200,000 शेयर बेच रहे हैं.

न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹427 से लेकर ₹450 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 33 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹450 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,850 का निवेश करना होगा.

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 429 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,050 का निवेश करना होगा.

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.

ग्रे मार्केट में प्रीमियर एनर्जीज का प्रीमियम 79.56% है

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 79.56% यानी ₹358 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच चुका है. ऐसे में ₹450 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹808 पर हो सकती है. हालांकि, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग है.