प्रयागराज. मदरसे में मुस्लिम छात्र धार्मिक तालिम लेने के लिए आते हैं. मुस्लिम समाज में मदरसे को पवित्र नजर से देखा जाता है. लेकिन मदरसे का मौलवी ही अगर मदरसे की आड़ में गलत काम करने लगे तो क्या ही कहा जाए. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफसीरुल, आरीफीन, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद साहिद और जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी का कारण ये है कि ये सभी मदरसे जैसी जगह पर नकली नोट छापने का गोरखधंधा चला रहे थे.

शहर के अतरसुइया इलाके में मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम नाम का मदरसा है. जिसके मौलवी तफसीरुल ने गिरोह के सदस्यों को मदरसे में पनाह दे रखी थी. यहीं पर ये सभी मिलकर नकली नोट छापते थे. मदरसा होने से किसी पर इनको शक भी नहीं होता था. ऐसे में ये बड़े आराम से ये गोरखधंधा चला रहे थे.

इसे भी पढ़ें : मदरसे में जांच करने पहुंची IB की टीम, पुलिस ने मौके से पकड़ा था नकली नोटों का जखीरा

खलबली तब मची जब मदरसे में अचानक पुलिस आ धमकी. टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली नोटों का जखीरा जब्त किया. जांच में सामने आया है कि ये सभी सिर्फ 100 रुपये का नोट ही छापते थे. इनका मानना था कि इन नोटों को बड़े आराम से मार्केट में चलाया जा सकता है और इस पर लोगों का ध्यान भी कम ही जाता है. कोई इसे परखता नहीं है. इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को मदरसे में नकली नोटों की छपाई की जानकारी दे दी. पुलिस अलर्ट हो गई और पुलिस ने मौके से ही इन सभी को पकड़ लिया. इनके पास से 1 लाख 30 हजार रुपये के नकली नोट, अर्धनिर्मित करेंसी और प्रिंटर भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा-178,179,180,181,182(1) के तहत केस दर्ज किया है. सभी को जेल भी भेज दिया गया है. इस गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.