लक्षिका साहू, रायपुर। प्रदूषण के लिहाज से जहां भारत दुनिया के 252 देशों में दूसरे नंबर पर है, वहीं देश के पांच प्रदूषित राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है. इसे भी पढ़ें : Swine Flu in CG: स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत, बिलासपुर में 100 तक पहुंचने को है आंकड़ा

एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा के बाद छत्तीसगढ़ का स्थान आता है. वहीं प्रदेश के कई ज़िलों में एयर क्वालिटी ख़तरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. सबसे ज्यादा दुर्ग और रायपुर ज़िले की स्थिति खराब है.

राज्य में क्रमशः दुर्ग का एक्यूआई 63.52, रायपुर का एक्यूआई 63.45, बेमेतरा का एक्यूआई 61.41 है. वहीं बिलासपुर का एक्यूआई 50.46 , कोरबा का एक्यूआई 41.59 है.