महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि ‘उनकी NCP के साथ कभी नहीं बनी. NCP के साथ कैबिनेट में बैठते हैं, लेकिन बाहर आते ही उल्टी हो जाती है. मेरे जीवन में कभी भी मेरी NCP के साथ नहीं बनी. मैं एक पक्का शिवसैनिक हूं.’
NCP ने किया पलटवार
NCP के नेताओं ने सावंत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. NCP (अजित पवार गुट) के एमएलसी अमोल मिटकरी ने पलटवार करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अपनी बीमारी का कारण समझना चाहिए. तंज कसते हुए कहा, “तानाजी सावंत को नहीं पता कि उल्टी किस वजह से होती है. तानाजी सावंत स्वास्थ्य मंत्री हैं, स्वास्थ्य का इससे कुछ लेना-देना होगा. लेकिन महायुति में होने के नाते, अगर उन्हें उल्टी हो रही है तो केवल एकनाथ शिंदे ही हमें बता सकते हैं कि इसका कारण क्या है.”
चुनाव आयोग पहुंची उमर अब्दुल्ला की पार्टी , BJP प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग
NCP के मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटिल ने प्रतिक्रिया दी है कि तानाजी सावंत ने जो कहा उसे सुनने से बेहतर है कि हम सत्ता से बाहर हो जाएं. हम सत्ता के लिए बेचैन नहीं हैं, तानाजी सावंत की वजह से NCP महागठबंधन में नहीं है. इसके विपरीत तानाजी सावंत आज महागठबंधन के कारण मंत्री बन गए हैं. लेकिन अगर वे इस तरह से बात करने जा रहे हैं, तो मैं पार्टी नेतृत्व से अनुरोध करता हूं कि इससे बाहर निकलना बेहतर होगा.
क्यों शिवाजी की प्रतिमा गिरने से डरे CM एकनाथ शिंदे , कहा- सौ बार माफी मांगने के लिए तैयार…
तानाजी सावंत ने महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिराने में अपनी भूमिका के बारे में भी खुलकर बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि शिवसेना विधायकों के एक गुट को विद्रोह के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के समर्थन से आयोजित कई बैठकों में भाग लिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक