कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर विवाद थम नहीं रहा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ओबीसी महासभा सहित अलग-अलग किसान और सामाजिक संगठनों ने कंगना का पुतला जलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने कंगना रनौत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही किसान आंदोलन में मौजूद किसानों से माफी मांगने की बात भी कही है।
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन में मौजूद ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाह का कहना है कि कंगना को पंजाब की बेटी ने तमाचा मारा था, वहीं किसानों को लेकर कंगना यह बयान उनको और उनकी पार्टी को आने वाले चार प्रदेशों के चुनाव में करारी हार दिलाएगा। जो उनके गाल पर तमाचे के समान होगा। गौरतलब है हाल ही में कंगना ने बयान दिया था कि ‘अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता, प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई, वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था।’
केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कंगना ने यह भी कहा था कि ‘जब बिल को वापस लिया गया तो सभी उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी।’ कंगना के इसी बयान के खिलाफ देशभर में अलग-अलग संगठनों का गुस्सा फूटा है। ग्वालियर से किसान यूनियन के नेता एडवोकेट विश्वजीत रातोनिया द्वारा कंगना को लीगल नोटिस भी भेजा गया है, जिसके जरिए उन्हें देशभर के किसान आंदोलन से जुड़े लोगों से माफी मांगने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक