चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले जोरदार माहोल नजर आ रहा है। पार्टी छोड़ने से लेकर जोड़ने का सिलसिला चालू है। इसके बीच जेजेपी को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। इस पार्टी के कई साथियों ने पार्टी का साथ छोड़ा है। अब उसमे एक और नेता का नाम जुड़ गया है।
बता दें कि जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने जेजेपी से दिया इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि रामकुमार गौतम आज भाजपा ज्वाइन करेंगे। हालाकि इसे लेकर आधिकारिक बयान नही आया है। (JJP MLA Ramkumar Gautam)
इसके पहले भी कई चर्चित नाम पार्टी से अलग हुए हैं। इससे पहले पूर्व मंत्री अनूप धानक ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। अनूप धानक ने JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेजे पत्र में कहा था कि वो व्यक्तिगत कारणों की वजह से जननायक जनता पार्टी के सभी पदों और दायित्वों से इस्तीफा दे रहे हैं। हालाकि कारण अब तक साफ नही हुआ है।
लगातार पार्टी की हालत खराब होने के कारण अब पार्टी के लोग साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 में से 10 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा और सभी जमानतें जब्त हो गईं। विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली और कुल वोट शेयर 0.87 प्रतिशत रहा। कई जिलों में तो वोटिंग इतनी बुरी रही की प्रत्याशियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- रेत माफियाओं का गजब का कारनामा: अवैध रेत परिवहन के लिए निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज