UP MORNING NEWS TODAY. सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे. जहां वे श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बादन श्री काल भैरव मन्दिर भी जाएंगे. इसके बाद सीएम बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्य़शाला में शामिल होंगे. प्रमुख तौर पर इस कार्यक्रम में सदस्यता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा. साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नया दायित्व, जिम्मेदारी भी प्रदान किया जाएगा.

भेडियों की दस्तक

बहराइच के नानपारा इलाके में भेड़ियों ने दस्तक दी है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. बीती रात नानपारा इलाके में भेड़ियों के देखे जाने की जानकारी है. सूचना मिलते ही SDM, CO और तहसीलदार के साथ-साथ विधायक भी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए. वहीं ड्रोन कैमरे से भेड़ियों की तलाश की जा रही है.

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ने वाला है. ऐसे में रविवार को बुंदेलखंड, प्रयागराज रीजन में बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश होने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक