Rajasthan News: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुई भर्ती जांच में एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी ने एसआई पेपर लीक केस में 5 और नए ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है.

ऐसी जानकारी है कि हिरासत में लिए गए इन 5 ट्रेनी एएसआई में तीन पुरुष और दो महिला शामिल हैं. एसओजी द्वारा हिरासत में लिए गए ट्रेनी एसआई में RPSC के पूर्व सदस्य राजू राम राईका के पुत्र-पुत्री भी शामिल है.
बता दें कि 2021 में हुए सब इंस्पेक्टर परीक्षा में पेपर लीक, डमी कैंडिडेट बिठाने के साथ-साथ परीक्षा में धांधली के आरोप लगे थे. जिसके बाद भजनलाल सरकार ने मामले की जांच पुलिस की विशेष टीम एसओजी को सौंपी थी. एसओजी ने मामले की जांच शुरू करने के बाद तीन दर्जन से अधिक ट्रेनी एसआई को अलग-अलग समयों पर हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- बांदा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 युवकों की थम गई सांसें
- सचिन तेंदुलकर मार्ग के लिए टेंडर जारी, मासूम छात्रा ने वीडियो जारी कर लगाई थी गुहार, सड़क बनने से मिलेगी बड़ी राहत
- कांकेर में धर्मांतरित शव दफन विवाद : गुस्साई भीड़ की पत्थरबाजी से ASP समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
- बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने दायर की जमानत याचिका, कहा- मैं शादी से खुश थी, राज कुशवाह को बताया अपना भाई
- यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: पहले दिन सुधाकर सिंह के निधन पर शोकसभा, 22 दिसंबर को वंदे मातरम पर होगी चर्चा


