Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में राजस्थान से एक मात्र नेता का नाम शामिल है और वो नेता हैं सचिन पायलट. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. जिसके लिए भाजपा, कांग्रेस सहित जम्मू-कश्मीर की स्थानीय राजनीतिक पार्टियां नेशनल कॉफ्रेंस, पीडीपी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, अंबिका सोनी के साथ-साथ 40 नेताओं की नाम शामिल हैं.
इस लिस्ट में राजस्थान से एक मात्र नेता सचिन पायलट का नाम शामिल हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम इस लिस्ट में नहीं है. बता दें कि अशोक गहलोत बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण भाग-दौड़ से दूर हैं. ऐसे में संभवना जताई जा रही है कि स्वास्थ्यगत कारणों के कारण उनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- बांदा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 युवकों की थम गई सांसें
- सचिन तेंदुलकर मार्ग के लिए टेंडर जारी, मासूम छात्रा ने वीडियो जारी कर लगाई थी गुहार, सड़क बनने से मिलेगी बड़ी राहत
- कांकेर में धर्मांतरित शव दफन विवाद : गुस्साई भीड़ की पत्थरबाजी से ASP समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
- बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने दायर की जमानत याचिका, कहा- मैं शादी से खुश थी, राज कुशवाह को बताया अपना भाई
- यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: पहले दिन सुधाकर सिंह के निधन पर शोकसभा, 22 दिसंबर को वंदे मातरम पर होगी चर्चा


