Rajasthan News: उदयपुर से आगरा के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत का कोटा में स्टॉपेज दिया गया है. आज 2 सितंबर से चलेन वाली इस ट्रेन का स्टॉपेज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद बूंदी में भी दिया गया है. इस ट्रेन की समय सारणी पहले जारी कर दी गई थी, लेकिन अब इसमें बूंदी स्टॉपेज के चलते बदलाव किया गया है. रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी किया गया है.

इसके तहत ट्रेन नंबर 20981 उदयपुर से आगरा जाते समय बूंदी में सुबह 9:08 पर स्टॉपेज करेगी. यहां पर 2 मिनट के हॉल्ट के बाद यह 9:10 पर रवाना हो जाएगी. इसके बाद यह 9:50 पर कोटा पहुंचेगी और 10:00 बजे यहां से रवाना हो जाएगी. कोटा में इसका 10 मिनट का ठहराव रखा गया है.
इसी तरह से आगरा से उदयपुर ट्रेन नंबर 20981 कोटा जंक्शन पर शाम 7:00 बजे पहुंच जाएगी और यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 7:10 पर रवाना होगी. इसी तरह से बूंदी यह ट्रेन रात 7:38 पर पहुंचेगी और 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद 7:40 पर आगे के लिए रवाना हो जाएगी. यह जानकारी कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने उपलब्ध करवाई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- मध्याह्न भोजन खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 बच्चे, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जवाब में शिक्षा विभाग ने कहा – मिड-डे मील में बरती जा रही सावधानी
- कहासुनी में कांडः पति ने पहले खुद का रेता गला, फिर पत्नी का भी गला काटा, घटना जानकर कांप उठेगी रूह
- अंडा खाते समय शिक्षक को आया साइलेंट अटैक: स्कूटी से जमीन पर गिरे, फिर उठे ही नहीं…
- MP Assembly Special Session: सीएम डॉ मोहन बोले- संकल्प पत्र 2028 तक, वादा पूरा करेंगे, नक्सलवाद का सफाया किया, लाडली बहनों को 5 हजार भी देंगे, OBC आरक्षण को लेकर कही ये बात
- बोरे में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्ती, लिव इन पार्टनर ने की पहचान, तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस



