अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में पहुंचकर सपत्नीक भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए और पूजन-अर्चना किया। पूजा अर्चना पंडित राजेश गुरु द्वारा संपन्न कराई गई। पूजन के पश्चात नंदी हॉल में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को शाल और श्रीफल भेंट किया।

राशन वितरण को लेकर बदल गया नियम, एक चूक से नहीं मिलेगा खाद्यान, सरकार ने जारी किया निर्देश 

मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री वृद्ध कालेश्वर (जूना महाकालेश्वर) मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

MP सड़क हादसे में चार मौतः एक दर्जन से अधिक लोग घायल, श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी

इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति गणेश कुमार धाकड़ सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m