शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों की शिकायतों के सौहार्दपूर्ण निवारण के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति की अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति नवाब सिंह करेंगे.

 न्यायालय ने समिति को 1 सप्ताह के अंदर बैठक बुलाने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने समिति से कहा कि तत्काल वह शंभू बॉर्डर जाएं और किसानों से बातचीत करें. अदालत से किसानों से भी कहा कि वह मु्द्दे का राजनीतिकरण करने से बचें और गैरवाजिब मांग न करें.

कोर्ट ने कहा समिति , किसानों से अनुरोध करे कि वह अपने ट्रैक्टर्स हटा लें. कोर्ट ने उम्मीद जताई कि जब किसानों की परेशानी को सही ढंग से सुना जाएगा तो वह भी समिति की बात सुनेंगे और अपने ट्रैक्टर्स वहां से हटा लेंगे. इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को चेतावनी भी दी कि वह राजनीतिक दलों से दूरी बनाकर रखें.