मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, और अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण बुधनी के ओवरब्रिज के पास देखने को मिला, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने तीन अलग-अलग दुकानों के संचालकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

महाकाल की सवारी में ‘शाही’ शब्द पर सियासत: संतों ने की नाम बदलने की मांग, BJP-कांग्रेस में वार पलटवार, किसके पक्ष में सरकार ?

हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को बुधनी के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया।

सियासत की रामलीला: चित्रकूट में बनेगा देश का पहला श्री रामलीला गुरुकुल, कांग्रेस बोली- बीजेपी को लगातार मिल रहा दंड

पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, घायलों का इलाज नर्मदापुरम के अस्पताल में जारी है। बुधनी में बढ़ते अपराधों को देखते हुए स्थानीय जनता में डर और चिंता का माहौल है। पुलिस प्रशासन पर अब अपराधियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m