संदीप शर्मा, सिरोंज (विदिशा) मध्य प्रदेश के विदिशा के सिरोंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) का डांस करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे वे देसी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में शर्मा पीले कपड़ों में बुंदेलखंड की प्रसिद्ध लहंगी नृत्य कर रहे हैं। 

‘गोरी नाचे रे नागौरी नाचे…छम्मक-छम्मक’: राजस्थानी गाने पर जमकर थिरके बीजेपी विधायक, डांस मूव्स देख लोग बजाने लगे ताली, VIDEO वायरल

गौरतलब है कि विधायक उमाकांत शर्मा का इस तरह नृत्य करते हुए यह कोई पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले भी कई बार विधायक उमाकांत शर्मा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य लहंगी पर नाचते हुए नजर आ चुके हैं। 60 साल की उम्र में भी बीजेपी विधायक का यह जोश देखते ही बन रहा है।    

राजस्थानी गाने पर डांस का VIDEO हुआ था वायरल 

विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) का करीब साल भर पहले राजस्थानी गाना ‘गोरी नाचे रे नागौरी नाचे…छम्मक-छम्मक’ पर ठुमके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक बार फिर बीजेपी विधायक यह अंदाज लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m