विदिशा। मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें विधायक जी ‘गोरी नाचे रे नागौरी नाचे…छम्मक-छम्मक’ राजस्थानी सॉन्ग (Rajasthani Song) पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका डांस (Dance) देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाते दिखाई दिये। यह वीडियो 31 मार्च शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है।

दरअसल, चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) पर विदिशा (Vidisha) जिले के सिरोंज (Sironj) स्थित महामाई के दरबार में नौ दिन तक भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें रामलीला मंचन का भी कार्यक्रम आयोजित किया था। रामलीला के मंचन के बाद रावण दहन हुआ था। इसके बाद भगवान राम के राजतिलक की लीला का मंचन होना था।

मध्यप्रदेश के IAS नियाज खान ने अपने बायो से हटाया ‘आईएएस’ शब्द, जानिए क्या है वजह ?

इसके पहले कलाकारों ने दर्शकों के सामने नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें नृत्‍यांगनाओं के साथ दर्शक भी थिरकने लगे। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर कलाकार राजस्थानी गाने पर नृत्य कर रहे है। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा भी अपने आप को नहीं रोक सके और भावविभोर होकर नृत्य करने लगे। नेताजी ने DJ की धुन पर ठुमके लगाकर जबरदस्त प्रस्तुति दी।

MP में व्यापारी की हत्या का LIVE VIDEO: ग्राहक बन दुकान में घुसे बदमाश, पिस्टल निकालकर मार दी गोली, परिजनों ने किया चक्काजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus