दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, सालीचौका के पास ओएचई तार टूट गया। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि लोको पायलट की सूझबूछ से ट्रेन को रोक दिया गया।वहीं तार टूटने से करीब एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ।

घटना नरसिंहपुर के सालीचौका रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सालीचौका स्टेशन पर ओएचई तार टूट गया। ट्रेन पर सवार यात्रियों ने बताया कि पुणे दानापुर ट्रेन के चलते समय अचानक गाड़ी का इलेक्ट्रिक तार टूटकर ट्रेन पर गिरा। जिससे काफी तेज आवाज आई। ऐसा लगा कि ट्रेन पर कोई पत्थर फेंक रहा हो।

कमजोर दिल वाले न देखें Video: ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन को पकड़ा और फिर…

हालांकि लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को रोक दिया। जैसे ही ट्रेन रूकी यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और सभी यात्री गाड़ी से बाहर उतरने लगे। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अगर ट्रेन समय पर नहीं रुकती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें निरस्त, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H