शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आईएएस अधिकारी नियाज खान (IAS Niyaz Khan) ने अपने बायो से आईएएस शब्द हटा लिया है। आईएएस अफसर नियाज खान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं इसे फिर कभी इस्तेमाल नहीं करूंगा। आईएएस मेरी रोजी-रोटी का एक जरिया मात्र है।

नियाज खान ने ट्विटर अकाउंट से IAS शब्द हटाते हुए लिखा- मैंने अपने ट्विटर अकाउंट (twitter account) से IAS शब्द हटा दिया है, मैं इसे फिर कभी इस्तेमाल नहीं करूंगा, आईएएस मेरी रोजी-रोटी का एक जरिया मात्र है, मुझे लेखक और भारत के एक आम आदमी के रूप में जाना जाना बेहतर लगता है, मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि मुझसे संबंधित लेख प्रकाशित करते समय आईएएस के स्थान पर राइटर शब्द का प्रयोग करें।

MP के 2 IAS के बीच ट्विटर वॉर: आईएएस शैलबाला मार्टिन ने रीट्वीट कर उठाए सवाल, लिखा- किसी एक जाति को सर्वश्रेष्ठ बताने का आधार क्या ?

कौन हैं IAS अफसर नियाज खान

नियाज खान मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे कई किताब लिख चुके हैं। नियाज अपने धर्म की हिंसक छवि को मिटाने के लिए भी रिसर्च कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस्लाम के बदनाम होने के पीछे कई संगठनों की खराब छवि है। द कश्मीर फाइल्स की बहस में एक ट्वीट कर नियाज खान ज्यादा चर्चा में आए थे। नियाज खान अपने बेबाक ट्वीट्स और लिखने के कारण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus