शब्बीर अहमद, भोपाल। Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है। अपने क्षेत्र के सांसद का चुनाव करने के लिए मतदाता सुबह से लगातार अपने पोलिंग बूथ में जाकर वोटिंग कर रहे हैं। भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद प्रदेश में वोटिंग परसेंटेज की स्थिति बढ़ती जा रही है। निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे के आंकड़े जारी किए हैं। प्रदेश में दोपहर तक 38.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 45.71 प्रतिशत मतदान होशंगाबाद सीट में हुआ है। वहीं रीवा अब भी सबसे कम 31.85 मतदान के साथ पीछे है। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: खजुराहो में BJP का किला मजबूत, भेदने की कवायद में I.N.D.I.A गठबंधन, 2 बार बदलना पड़ा प्रत्याशी, अब 4 जून को फैसला

किस सीट पर कितने प्रतिशत लोगों ने की वोटिंग 

सबसे ज्यादा 45.71%वोटिंग हुई होशंगाबाद लोकसभा में

सबसे कम 31.85%वोटिंग हुई रीवा लोकसभा में

खजुराहो में 37.89 %वोटिंग

होशंगाबाद में  45.71%वोटिंग

दमोह में 37.57%वोटिंग

रीवा में  31.85%वोटिंग

सतना में  40.83%वोटिंग

टीकमगढ़ में 40.21%वोटिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H