World Reocrds: टी20 फॉर्मेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. जिसमें रनों की बारिश होती है. आईपीएल 2024 में गेंदबाजों की खूब कुटाई हो रही है, ऐसे में अगर कहा जाए कि एक गेंदबाज ने टी20 में 3.2 ओवर डाले, जिसमें 3 मेडन रहे, इस स्पेल में उसने 7 विकेट भी चटका डाले. शायद इस बात पर आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है. इंडोनेशिया की एक महिला खिलाड़ी ने यह कमाल किया क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी.

फ्रेडरिक ओवरडिज्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया

बिना कोई रन दिए 7 विकेट लेकर इंडोनेशिया की रोहमालिया ने नीदरलैंड्स की फ्रेडरिक ओवरडिज्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया, जिन्होंने आज से 3 साल पहले 2021 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर में फ्रांस के खिलाफ 4 ओवरों में 3 रन देकर 7 शिकार किए थे. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

ऐसा करने वाली तीसरी प्लेयर बनीं रोहमालिया

रोहमालिया अब महिला टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट चटकाने वालीं तीसरी गेंदबाज बन गई हैं. उनसे पहले नीदरलैंड्स की फ्रेडरिक ओवरडिज्क और अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स ने यह कमाल किया था.

डेब्यू में गेंदबाजी का बेस्ट प्रदर्शन

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 0 रन देकर 7 विकेट हासिल करने के साथ रोहमालिया अब डेब्यू मैच में ही बेस्ट स्पेल डालने वालीं दुनिया की पहली गेंदबाज बन गई हैं. इस मामल में उन्होंने नेपाल की खिलाड़ी अंजलि चंद के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने साल 2019 में मालदीव के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 2.1 ओवरों की गेंदबाजी में बिना कोई रन दिए 6 विकेट चटकाए थे.

मैच का हाल

दरअसल, हाल में मंगोलिया और इंडोनेशिया की महिला टीम के बीच 6 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई है. इस सीरीज के 5वें मुकाबले में रोहमालिया ने यह इतिहास रचा है. इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे, जवाब में मंगोलिया की टीम 24 रनों पर सिमट गई. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

सीरीज पर इंडोनेशिया का कब्जा

6 मैचों की टी20 सीरीज पर इंडोनेशिया ने 6-0 से कब्जा किया. पहले मैच में 122, दूसरे में 104 और तीसरे मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की. फिर इंडोनेशिया ने चौथे और पांचवे टी20 मैच को 120 और 127 रनों से अपने नाम किया, जबकि आखिरी मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस सीरीज में रोहमालिया ने 2 मैच खेले और कुल 7 शिकार किए.

कौन हैं रोहमालिया

17 साल की रोहमालिया नाम की यह गेंदबाज इंडोनेशिया महिला टीम की प्लेयर है. उनका यह डेब्यू मैच था. डेब्यू में ही रोहमालिया ने अपनी फिरकी से विरोधी टीम के 7 बैटर्स को आउट कर डाला और एक भी रन खर्च नहीं किया. इस ड्रीम डेब्यू से पूरे क्रिकेट जगत में रोहमालिया के नाम के चर्चे हैं. वो राइटआर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं. दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी कर लेती हैं.