राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और रेत का अवैध परिवहन और भंडारण करने वाले आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद यह कार्रवाई आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। 

आज खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 डंपर और ट्रैक्टर पकड़ा। यह कार्रवाई रीवा, शहडोल समेत अन्य कई जिलों में चले। आज 6 जिलों में 28 प्रकरण दर्ज हुए हैं। शहडोल में टीम ने 11 डंपर पकड़े। वहीं रीवा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली और सीधी में आज दिनभर कार्रवाई चली। इस कार्रवाई में कुल 23 वाहन पकड़ाए, जिनमें 17 डंपर शामिल है।

माफियाओं ने कुचल कर की थी ASI की हत्या

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर मिल गया। बागरी ने रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। वह चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया और ट्रैक्टर ने एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H