Rajasthan News: राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को गोयनका सम्मान समारोह में शामिल होने सीकर पहुंची। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए प्रवासियों को दिसंबर में आयोजित होने जा रहे ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया.

उन्होंने कहा कि शेखावाटी के व्यापारी पूरे देश में फैले हैं और अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं. आपकी जड़े बहुत मजबूत हैं. आप अपना बिजनेस भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी स्थापित किए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम आपको राजस्थान में व्यवसाय के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, क्योंकि देश में मोदी सरकार है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है. ऐसे में आपको यहां किसी भी प्रकार की समस्या पेश नहीं आएगी. राजस्थान में आप इन्वेस्टमेंट करें, जिससे राजस्थान एक बिजनेस हब बने.
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले राज्य में व्यवसाय के लिए अनुकूल माहौल नहीं था. वर्तमान सरकार आपके साथ है. ऐसे में राज्य में अगर आप निवेश करते हैं तो यहां की इकॉनोमी और जीडीपी में वृद्धि होगी. इससे राज्य विकास होगा. वैसे तो राजस्थान देश में सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन बिजनेस के मामले में अभी बहुत पीछे है. ऐसे में आपके सहयोग से यह भी संभव हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार में करेंगे शिरकत, नवीनतम तकनीकों पर होगी चर्चा
- नुआपाड़ा उपचुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू… सत्तारूढ़ दल और विपक्ष ने अब तक नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान, बीजद ने भाजपा पर साधा निशाना
- प्रभारी प्रधान आरक्षक ने मालखाने में की 55 लाख की हेरफेरी: कैश और जेवर चुराए, फिर थाने में ही फांसी लगाने की कोशिश
- साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई : दो म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 51 लाख से अधिक का फर्जी ट्रांजेक्शन उजागर
- ‘भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे…’, यशपाल आर्य ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता के साथ कर रही विश्वासघात