Rajasthan News: राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को गोयनका सम्मान समारोह में शामिल होने सीकर पहुंची। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए प्रवासियों को दिसंबर में आयोजित होने जा रहे ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया.

उन्होंने कहा कि शेखावाटी के व्यापारी पूरे देश में फैले हैं और अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं. आपकी जड़े बहुत मजबूत हैं. आप अपना बिजनेस भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी स्थापित किए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम आपको राजस्थान में व्यवसाय के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, क्योंकि देश में मोदी सरकार है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है. ऐसे में आपको यहां किसी भी प्रकार की समस्या पेश नहीं आएगी. राजस्थान में आप इन्वेस्टमेंट करें, जिससे राजस्थान एक बिजनेस हब बने.
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले राज्य में व्यवसाय के लिए अनुकूल माहौल नहीं था. वर्तमान सरकार आपके साथ है. ऐसे में राज्य में अगर आप निवेश करते हैं तो यहां की इकॉनोमी और जीडीपी में वृद्धि होगी. इससे राज्य विकास होगा. वैसे तो राजस्थान देश में सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन बिजनेस के मामले में अभी बहुत पीछे है. ऐसे में आपके सहयोग से यह भी संभव हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट होगी जारी, इस तारीख से कर सकेंगे दावा-आपत्ति
- बांदा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 युवकों की थम गई सांसें
- सचिन तेंदुलकर मार्ग के लिए टेंडर जारी, मासूम छात्रा ने वीडियो जारी कर लगाई थी गुहार, सड़क बनने से मिलेगी बड़ी राहत
- कांकेर में धर्मांतरित शव दफन विवाद : गुस्साई भीड़ की पत्थरबाजी से ASP समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
- बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने दायर की जमानत याचिका, कहा- मैं शादी से खुश थी, राज कुशवाह को बताया अपना भाई



